राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत पर तेज प्रताप का ट्वीट, एक बार फिर से स्वागत है बड़े साहब
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा है कि एक बार फिर से स्वागत है बड़े साहब। बताया जाता है कि जेल से रिहा होने में अभी एक-दो दिन लग सकता है।
जमानत मिलने की खबर के बाद सबसे पहला ट्वीट लालू प्रसाद की पुत्री चंदा यादव ने किया। बब्बर शेर की तस्वीर लगाते हुए उन्होंने लिखा है कि सच्चाई के लिए खड़े होने वाले वे अकेले नहीं हैं। रीढ़विहीन लोगों से वे बहुत आगे हें। वे मजबूत और गरिमापूर्ण हैं। मेरे पापा वन मैन आर्मी हैं। रोहिणी आचार्य ने शेरे बिहार लिखकर एक वीडियो पोस्ट किया है। खेसारी लाल यादव इसमें लालू बिना चालू बिहार ना होई गा रहे हैं।
राजद सुप्रीमो के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने बहन की ट्वीट को रीट्वीट किया है। साथ ही अपना ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है, पिछड़ों को अधिकार दिलाकर सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत करने वाले मसीहा को आज हाईकोर्ट ने बेल दिया। एक बार फिर से स्वागत है बड़े साहब। मीडिया से बात में तेज प्रताप ने कहा कि वे काफी पूजा-अर्चना कर रहे थे

