तेज प्रताप के ट्वीट ने मचा दी है दलचल. कहा है , ईश्वर के नाम का सहारा लेने वाले इन ढोंगियों को जल्द सजा मिलेगी
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के ट्वीट ने एक बार फिर से हलचल मचा ी है। इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एक के बाद एक ट्वीट कर उन्होंने अपने गुस्से का इजहार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “गले में तुलसीमाला और दिल में पाप… ईश्वर के नाम का सहारा लेने वाले इन ढोंगियों को जल्द सजा मिलेगी… जल्द खुलासा कुछ इस कदर होगा कि नर्क भी नसीब ना होगा इनको।” तेजप्रताप यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “वक्त आ चुका है…एक बड़े खुलासे का, जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा…जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की।” जानकारी है कि एक ऐसे व्यक्ति ने तेजप्रताप के नाम से बाहर से बड़े तांत्रिक को बुलवाया और उसे पटना के पांच सितारा होटल में ठहराया। इसके बाद पटना में तेजप्रताप के नाम से पूजा-पाठ, तंत्र-मंत्र आदि कराया गया। जानकारी है कि तेजप्रताप के पास इससे जुड़े फोटो आदि हाथ लगे हैं। इसके बाद से ही तेजप्रताप का गुस्सा आसमान पर है। यह सब कराने वाले ने दोनों भाइयों में झगड़ा लगाने के लिए किया है। संभव है कि तेजप्रताप प्रेस कांफ्रेस कर इन सब बातों का खुलासा करें। हालांकि इस मामले में तेजप्रताप यादव से फोन पर बात नहीं हो पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वे इस बात से गुस्से में हैं कि दो भाइयों के बीच लड़ाई लगाने घर में कलह करवाने की नीयत से एक ऐसे व्यक्ति ने तांत्रिक को बुलवाकर तंत्र-मंत्र करवाया है। इसका आना-जाना लालू परिवार में होता रहता है।

