तेज प्रताप ने कहा, मैं पहले से ही कह रहा था कि बिहार में खेला होगा, आखिरकार हो गया
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा कि मैं पहले से ही कह रहा था कि बिहार में खेला होगा। आखिरकार हो गया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने से मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि नई सरकार में स्वास्थ्य विभाग मिलने की उम्मीद है। कुछ काम बाकी रह गया था, जिसे पूरा करना है। वैसे जो भी जिम्मेवारी दी जाएगी, उसे निष्ठा और समर्पण के साथ पूरा करूंगा। नई सरकार जनहित में बनी है। हम सबको मिलकर अब बिहार की बेरोजगारी दूर करना है। ट्वीट कर तेज प्रताप ने लिखा है कि मेरे परम आदरणीय चाचा श्री नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अब बिहार में विकास को रफ्तार मिलेगी। चाचा जी और मेरे अनुज को हार्दिक शुभकामनाएं।

