वोट के लिए तेज और तेजस्वी एक साथ पहुंचे, बीजेपी एमएलए मिथिलेश कुमार स्ट्रोचर पर आए वोट देने
पटनाः पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव एक साथ वोट देने पहुंचे। वोट देने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष ने पहले अपना प्रत्याशी घोषित किया। रही बात आदिवासी उम्मीदवार की तो जिन्हें इतनी चिंता है वो आदिवासियों का आरक्षण कोटा बढ़ा दें। वहीं राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने के लिए सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार को स्ट्रेचर पर लाया गया। बीजेपी एमएल का पिछले माह सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। उनकी तबियात पहले से ठीक है लेकिन चलने में वो असमर्थ हैं। लेकिन वो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए स्ट्रेचर पर पर लेटकर आए। बीजेपी एमएलए ने कहा कि हर चुनाव महत्वपूर्ण है। बताते चलें कि 21 जुलाई को वोटों की गिनती होगी।

