तेजस्विनी परियोजना की किशोरी बना रही हैं तिरंगा झंडा
खूंटी: अजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत मुरहू प्रखण्ड में तेजस्विनी परियोजना की किशोरियां अपने अपने क्लबों में किशोरीया समुह में झण्डा सिलाइ कार्य कर रही है। जिससे की गाँव के सभी लोगो तक असानी से झण्डा उपलब्ध हो सके।
किशोरियों ने बताया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के आदेशा पर हम सभी एक सप्ताह से झण्डा बनाने का कार्य रात कर करे हैं । झण्डा विभिन्न अकार का बना रहे है। जिससे की हर किसी को झण्डा असानी से उपलब्ध हो सके। हम सभी झण्डा सूती कपड़े का बनाया जा रहा है । उन्होंने बताया की ग्रामीण झण्डा हमारे क्लबों आैर तेजस्विनी मार्ट से ले सकते है हम लोगो का उद्देश्य है कि गाँव के सभी लोगो को असानी से तिरंगा उपलब्ध हो सके आैर सभी लोग 13 अगस्त से अपने – अपने घरो में तिरंगा फहराये आैर हम सभी क्लब की किशोरी अपने अपने गाँव जागरूकता रैली निकाल रहे हैं जिसमें हमारे क्लब की युवा उत्प्रेरक , क्लस्टर कोडिनेटर तथा सभी तेजस्विनी परियोजना के कर्मी भी अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर रहे है।हम सभी भी अपने – अपने क्लबो में तथा घरो में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहरायेगे आैर अजादी की 75वी वर्षगांठ को खुशियो के साथ मनाएंगे। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना।