टेक्निकल छात्र संघ ने वीसी अजीत कुमार सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया
रांची : टेक्निकल छात्र संघ के बैनर तले रांची विश्वविद्यालय में अभिषेक बनर्जी ने कुलपति अजीत कुमार सिन्हा,प्रति कुलपति अरुण कुमार सिन्हा, कुलसचिव एम.सी.मेहता और परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा का लड्डू खिला कर आभार किया। बीटेक के पंजीकरण के समाप्त होने और छात्र के भविष्य के बारे में सोचने के लिए और विशेष परीक्षा करवाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर आरटीसी सीआईटी और नीलाई कॉलेज के कुछ छात्र मौजूद थे। श्री बनर्जी ने कहा की परीक्षा 1,3,5 और 7 सेमेस्टर के बाद 2,4,6 और 8 भी लिया जाए । छात्र के लिए एक जानकारी दी जो भी 2k14 बैच और 2k15 बैच से है वह लोग फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा दिए है वही ये विशेष परीक्षा दे सकता है जो छात्र 8th सेमेस्टर का परीक्षा नही दिया है वह ये परीक्षा को नही दे पाएगा यही नियम और शर्त के साथ परीक्षा होगा।

