जिला बाल संरक्षण ईकाई और बाल कल्याण समिति की टीम पहुंची मुरहू के कोलमडा
रांची: बच्चों के नशापान संबंधित मामले के आलोक में उपायुक्त शशि रंजन के निदेशनुसार जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं बाल कल्याण समिति, खंूटी की टीम मुरहू प्रखंड के कोलोमदा गांव पहुंची।
कोलमदा ग्राम में बच्चों द्वारा नशीले एवं मादक द्रव्यो के सेवन के संबंध में ग्राम प्रधान, शिक्षक एवं ग्रामीणों से बातचीत की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान से कहा गया कि कोलमदा एवं आसपास के क्षेत्र में वैसे बच्चों को चिह्नित किया जाना चाहिए जो स्कूल छोड़कर नशापान में संलिप्त रहते हंै। साथ ही कहा गया कि नशापान का त्याग करने के प्रति बच्चों एवं उनके अभिभावकों को जागरुक किया जाना चाहिए।
उक्त जानकारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, खूंटी मो आल्ताफ अंसारी ने देते हुए बताया कि नशापान में संलिप्त बच्चों की पहचान कर उन्हें नशापान करने से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में शीघ्र ही नशामुक्ति केंद्र की स्थापना की जाने वाली है। जिला अंतर्गत नशापान करने वाले बच्चों को उक्त केंद्र में भर्ती किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एनसीपीसीआर एवं एनसीबी, नई दिल्ली द्वारा बच्चों में ड्रग एवं मादक पदार्थों का सेवन पर रोक तथा मादक पदार्थों के अवैध तस्करी रोकथाम हेतु एक संयुक्त कार्य योजना बनाई गई है। इस कार्य योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए उत्पाद विभाग, औषधी निरीक्षक सहित अन्य संबंधित विभाग को शामिल किया गया है।