संकल्प संस्थान में मनाया गया शिक्षक दिवस
खूंटी: संकल्प संस्थान ने रविवार को स्थानीय राजस्थान भवन में शिक्षक दिवस मनाया । कार्यक्रम की शुरआत एसडीपीओ वरुण रजक,सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, संकल्प संस्थान के निदेशक राजेश कुमार के द्वारा किया गया।
मौके पर एडीपीओ ने विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा कि आज के इस प्रतियोगी दौर में छात्रों को मोटिवेशन की आवश्यकता है। खूंटी के छात्र – छात्राओं में मोटिवेशन की कोई कमी नहीं है एवं अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां की महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से अधिक सक्षम है। खूंटी थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि जिले में शिक्षा का स्तर काफी अच्छा है। आधुनिकता के इस दौर में भी छात्रों का बेहतर साथी पुस्तक है। जितना हो सके विद्यार्थी पुस्तकों के साथ समय बिताए।
संस्थान के निदेशक राजेश कुमार ने कहा की बच्चों को अपने नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों को संजोए रख कर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जिससे विद्यार्थी नौकरी जैसी सफलता को प्राप्त करने के साथ साथ समाज में अपना साकारात्मक सहयोग दे पाएं। वहीं निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के 80 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, ज्ञात हो की जान शिक्षण संस्थान के द्वारा संकल्प संस्थान में निशुल्क कंप्यूटर कोर्स कराया जाता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षक गीता मैम, ताबींदा मैम, रागिनी मैम, प्रभा मैम, अनुराधा मैम, प्रिंस सर, रितेश सर एवं संस्थान के विद्यार्थी सूरज, अनुपमा, टीकाराम, खुशी, शुभम, माया, रोहित, प्रियंका, पिंटू, हेमलता, ज्योति, समता, पवन का विशेष योगदान रहा।