बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों ने फिर बोला हल्ला, राजभवन तक पैदल मार्च
पटना : नीतीश कैबिनेट से सातवें चरण की शिक्षक बहाली को मंजूरी न मिलने से आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने एक बार फिर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग कर रहे बड़ी संख्या में सीटीईटी और बीटीईटी पास अभ्यर्थी शुक्रवार को राजधानी पटना में जुटे। आंदोलनकारी अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं। हालांकि, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने उनसे धैर्य रखने की अपील की है। साथ ही प्रदर्शन को बेकार बताया हैं।
सूबे के प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों ने शुक्रवार से पटना में महापड़ाव का ऐलान किया। राज्य भर से बीटीईटी और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थी पटना में इकट्ठा होकर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि राज्य सरकार जल्द ही सातवें चरण की शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी करे।
वहीं, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इस आंदोलन को बेकार बताया है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में लगी हुई है। जल्द ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सातवें चरण की बहाली नई नियमावली के तहत होगी। शिक्षा विभाग ने यह नियमावली तैयार कर दी है, जल्द ही इसे सबके सामने रखा जाएगा।