स्वाइन फ्लू झारखंड में धीमी रफ्तार में पसार रहा अपना पांव
रांचीः कोरोना के बाद झारखंड में स्वाइन फ्लू नामक संक्रमण ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, राज्य के तीन जिला रांची, बोकारो और गिरिडीह में इस संक्रमण के चार मामले सामने आए है. मामले के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. बता दें, एनएचएम के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने राज्य में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है. डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि संक्रमित मरीजों को एहतियातन अस्पताल में भर्ती किया गया है, क्योंकि एन वन एच वन की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पांच संक्रमितों में दो के स्वस्थ होने पर रांची के मेडिका से रविवार को छुट्टी दे दी गयी है और तीन का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर रिम्स को तैयार रहने को कहा गया है, जिसके बाद रिम्स प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में 15 बेड आरक्षित रखा है.

