जेएससीए स्टेडियम के चौथे तल्ले से छलांग लगाने वाले स्वीमिंग कोच की ईलाज के दौरान मोत
रांची। सोमवार को राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम के चौथे तल्ले थे छलांग लगाने वाले स्वीमिंग कोच बादल कुमार की ईलाज के दौरान मौत हो गई। बादल कुमार को राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। बादल कुमार बिहार के पटना के पहने वाले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार यह प्रेम प्रसंग का मामला दिख रहा है। वहीं पुलिस को छानबीन के क्रम में यह भी जानकारी मिली है कि दो दिन पहले भी बादल कुमार ने जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गये थे.

