स्वामी विवेकानंद के दर्शन और विचार युवाओं के लिए प्रासंगिक: भगत
खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस मौके पर संस्थान के निदेशक सह शिक्षक सकलदीप भगत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सन्निहित सत्य, ज्ञान और शिक्षा के प्रतिमान रूप थे। हमें शास्त्रों की
गहराई में उतरने का साहस करना चाहिए। यदि यह संभव नहीं है तो हमें स्वयं और अपनी संस्कृति को समझने के लिए स्वामी
विवेकानंद को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। छात्रों ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के दर्शन और उनके विचार युवाओं के लिए हर युग में प्रासंगिक हैं। उनके संदेश
आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
जिस प्रकार स्वामी जी का शिक्षा दर्शन यथार्थवादी है, उसी प्रकार उनका जीवन दर्शन बताता है कि विजय प्राप्त कर के
जीवित रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन की हर चुनौती का डटकर मुकाबला करना होगा।