निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की बढ़ी बेचैनी, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
रांची: झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की बेचैनी बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को ईडी के विशेष न्यायधिश की अदालत में पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने ईडी के साथ पूजा सिंघल के वकील का पक्ष सुना। इसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया। बताते चलें कि पूजा सिंघल सहित अभिषेक झा, सीए सुमन सिंह, खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन कनीय अभियंता राम विनोद सिन्हा, तत्कालीन सहायक अभियंता राजेंद्र जैन, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी, खूंटी विशेष प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। ईडी ने छह मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था और 25 मई से पूजा सिंघल होटवार जेल में हैं।

