झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को जमानत के लिए करना होगा इंतजार, अब 26 जुलाई को होगी सुनवाई
रांचीः जेल में बंद झारखंड कैडर की आइएएस पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी इंतजार करना होगा। मंगलवार को ईडी की विषेष कोर्ट में पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल ने कोर्ट से ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट की सर्टिफाइड कॉपी की मांग की. अब इस मामले की सुनवाई 26 जुलाई को होगी. व्यवहार न्यायालय परिसर में ईडी की तरफ से दाखिल चार्जशीट को लेकर सर्टिफाईड कॉपी की मांग पूजा सिंघल के वकील की तरफ से की गयी. 27 जून को होटवार कारा में सजा काट रही पूजा सिंघल की तरफ से नियमित जमानत की याचिका दायर की गयी थी. पूजा की याचिका पर ईडी ने 12 जुलाई को रि-ज्वाइंडर के माध्यम से अपना जवाब दाखिल किया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ 11 मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने रिमांड पर लेकर 14 दिनों तक उनसे पूछताछ की थी. 25 मई को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेजा गया था. पूजा सिंघल ने अपने अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से बेल पिटीशन फाइल किया है. ईडी ने पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था.