मनी लाड्रिंग के आरोप में सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा गिरफ्तार
नोएडा : ट्विन टावर से दुनिया भर में चर्चित हुए दिग्गज बिल्डर सुपरटेक मालिक आरके अरोड़ा की मुसीबत बढ़ गई है। मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लाड्रिंग के आरोप में सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। आरके अरोड़ा की गिरफ्तारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। मंगलवार को ईडी ने सम्मन कर आरके अरोड़ा को पूछताछ के लिए दिल्ली कार्यालय बुलाया था। सुपरटेक आफ कम्पनीज और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ पहले से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में ख़रीदारों के साथ धोखाधड़ी के मामले दर्ज है। जिसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत जांच शुरू की थी।
जांच में पाया गया था कि खरीदारों से फ्लैट्स के नाम पर मोटी रकम जुटाई गई, उन्हें समय पर पजेशन नहीं दिया गया, साथ ही प्रोजेक्ट के नाम पर बैंकों से लिया गए लोन का भी इस्तेमाल नियमों के विपरीत किया गया। पूछताछ में जब ईडी आज संतुष्ट नहीं हुई तो आरके अरोड़ा की गिरफ्तारी की गई। आरके अरोड़ा बिल्डरों के संगठन नेरेडको के चैयरमेन भी है। अरोड़ा की गिरफ्तारी से सुपरटेक समूह के फ्लैट ख़रीदारों को उनका आशियाना मिलने में देरी हो सकती है। हालांकि इस गिरफ्तारी की जानकारी के बाद कंपनी के प्रवक्ता राजेश कुमार से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मामले पर बात करने से इनकार कर दिया है।
इसके पहले उनसे कई बार पूछताछ की गई थी और करीब 40 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है।