झारखंड में सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी 17 मई से 4 जून तक रहेगी
रांचीः राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 17 मई से चार जून तक रहेगी। स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने बताया इस बाबत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं। शिक्षकों को दो सप्ताह ही ग्रीष्मावकाश मिलेगा। स्कूलों के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 17 मई से चार जून तक सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश होना है। । प्राथमिक विद्यालयों में पहले टर्म की परीक्षा दो से 15 मई के बीच आयोजित होगी। यह परीक्षा इस बार ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जिसमें छात्रों से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनना होगा।