सुमन उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़: सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में सिविल सर्जन डॉ महलक्षमी प्रसाद एवं डॉ उदयशंकर श्रीवास्तव जेनरल सर्जन, सदर अस्पताल रामगढ़ की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय ‘सुमन’ (सुरक्षित मातृत्व आश्वासन) कार्यक्रम से संबन्धित एक-दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे चिकिसक, एएनएम, स्टाफ नर्स मिलाकर 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त सारे प्रतिभागी वैसे स्वास्थ्य केंद्र से आए हैं जहां प्रसव की व्यवस्था है । उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्धेश्य सारे प्रतिभागियों को प्रसव विधि मे दक्ष बनाना जिससे एक संवेदनशील स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का निर्माण किया जा सके तथा गरिमापूर्ण और सम्मान के साथ सेवाएं प्रदान कर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल के माध्यम से मातृ एवं नवजात शिशु मृत्यु को शून्य किया जा सके या पूर्णरूपेण इसे समाप्त किया जा सके। उक्त प्रशिक्षण मे प्रशिक्षक के रूप मे डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसल्टेंट मनीषा टोप्पो, एचएम इन चार्ज राजेश कुमार सदर अस्पताल एवं डीपीएमयू कोऑर्डिनेटर विमल केशरी ने प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *