अनाथ हुए बच्चों बच्चों की पढाई की बीड़ा उठाएंगे : सुधीर मंगलेश
दुलमी प्रखंड के भैरवी डैम में पिछले दिनों एक तैरता हुआ लाश मिला था। जिसकी पहचाना ब्यांग के मो कुंती देवी के रुप किया गया। कुंती देवी के पति की मौत पाँच वर्ष पूर्व हो चुकी थी । माँ मजदूरी करके बच्चों का लालन पालन व पढ़ाई लिखाई करा रही थी । अब माँ की मौत हो जाने पर बच्चे अनाथ हो गए है। अखबारों के माध्यम से सुचना मिलने पर दुलमी प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश बच्चों से मिलने उनके घर पहुँचे तथा बच्चों को साहस दिया साथ हीं बच्चों की पढाई के लिए शिक्षा विभाग से बात कर के आगे की पढाई हो सकें ऐसा सुनिश्चित किया । उन्होंने कहा कि वे दुलमी प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर सरकारी सुविधा दिलायेंगे। साथ ही माँ की शव डैम में पाये जाने की शंका भी जताया। सुधीर मंगलेश ने कहा कि थाना प्रभारी से मिलकर घटना की जाँच करने की माँग करेंगे मौके पर कुल्ही पंचायत के उपमुखिया सुबोध कुमार महतो, रितेश कुमार ,रंजीत कुमार, रुकेश कुमार, मुकेश कुमार, तबारक अंसारी, ईश्वर कुमार, उतम कुमार ,रविकांत महतो ,बबलू कुमार ,शुभम कुमार आदि मौजूद थे।