गैलेक्सियां मॉल के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो में अचानक लगी आ’ग
रांची : आज सुबह राटू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी में आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही सुखदेव नगर थाने के प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र को सुरक्षित किया और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना खबर लिखे जाने तक नहीं मिली है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने स्कॉर्पियो की जांच शुरू कर दी है।

