मानव तस्करी के शिकार 10 पीड़ितों का सफल रेस्क्यू, राज्य से बाहर भेजी गई विशेष टीम
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर मानव तस्करी के शिकार लापता नाबालिग एवं बालिग बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसे दिल्ली, गुड़गांव, उत्तर प्रदेश, पंजाब भेजा गया। इस अभियान के तहत सात नाबालिग बच्चियों और तीन बालिग पीड़िताओं को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।रेस्क्यू की गई नाबालिग में मारंगहादा थाना क्षेत्र की एक बच्ची, जिसे बीस दिन पहले दिल्ली ले जाया गया था और गुड़गांव में घरेलू काम में लगाया गया था। खूँटी थाना क्षेत्र का एक बच्चा, जो चार महीने पहले दिल्ली से हरिद्वार गया था और एक महीने तक घरेलू काम किया थाअड़की थाना क्षेत्र की एक बच्ची, जो बीस दिन पहले दिल्ली गई थी और नोएडा में घरेलू काम में लगी थी।जारियागढ़ थाना क्षेत्र की एक बच्ची, जिसे डेढ़ महीने पहले दिल्ली ले जाया गया था और पानीपत में घरेलू काम में लगाया गया था।कर्रा थाना क्षेत्र की एक बच्ची, जिसे दो वर्ष पहले दिल्ली ले जाया गया था और कोठी में काम कराया गया था। वर्तमान में वह CWC मयूर विहार, दिल्ली में है।सरायकेला-खरसावां जिला क्षेत्र की एक बच्ची, जिसे एक वर्ष पूर्व दिल्ली में घरेलू काम में लगाया गया था। गिरिडीह जिला क्षेत्र की एक बच्ची, जिसे छह महीने पहले दिल्ली ले जाकर घरेलू काम पर लगाया गया था।
वहीं रेस्क्यू की गई बालिग पीड़िता में एएचटीयू थाना कांड सं. 02/25 (दिनांक 20.02.25) की पीड़िता फुलमनी कंडूलना (38 वर्ष), निवासी- कानाटोली, जयपुर, थाना- रनिया, जिला- खूँटी। 27 वर्ष पूर्व मानव तस्करों द्वारा दिल्ली ले जाई गई थी। उसने 24-25 वर्ष पश्चिमी बिहार, दिल्ली में एक ही घर में घरेलू काम किया और डेढ़ वर्ष गुड़गांव में काम किया। टीम ने उसे रेस्क्यू कर खूँटी लाया।सन्हा सं. 14/25 (दिनांक 24.01.25) की पीड़िता सलेयानी डांग (25 वर्ष), निवासी- बघिया बुरूटोली, थाना- रनिया, जिला- खूँटी। वर्ष 2013 में, जब वह मात्र 13 वर्ष की थी, मानव तस्करों द्वारा बेच दी गई। वर्तमान में वह शादीशुदा है और दो बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश में रह रही है। रेस्क्यू टीम ने परिवार से संपर्क कराया, लेकिन उसने घर लौटने से इनकार कर दिया।सन्हा सं. 16/25 (दिनांक 04.03.25) की पीड़िता रीता कुमारी (30 वर्ष), निवासी- हरिजन टोली, तोरपा, थाना- तोरपा, जिला- खूँटी। उसे दिल्ली से रेस्क्यू कर खूँटी लाया गया।
यह अभियान मानव तस्करी के विरुद्ध प्रशासन की सख्ती और बचाव कार्यों की तत्परता को दर्शाता है। उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा ने अभियान में शामिल टीम को बधाई देते हुए मानव तस्करी रोकथाम हेतु सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया।

