केजीबीवी कालामाटी की छात्राओं ने एनआईटी जमशेदपुर में पाया प्रेरणादायक अनुभव

खूंटी: जिले की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कालामाटी की कक्षा 12वीं की 64 विज्ञान छात्राओं ने हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर का शैक्षणिक दौरा किया। यह प्रेरणादायक दौरा ‘संपूर्ण शिक्षा कवच’ कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए तैयार करना और उनके शैक्षणिक दृष्टिकोण को व्यापक बनाना है।
एनआईटी जमशेदपुर के प्रोफेसरों और छात्रों ने इस शैक्षणिक यात्रा का आयोजन अत्यंत सुव्यवस्थित तरीके से किया। संस्थान की गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी और पेशेवर व्यवहार ने छात्राओं के मन में आत्मविश्वास और ऊंचे लक्ष्य तय करने की प्रेरणा दी।
दौरे के दौरान छात्राओं ने संस्थान की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। गणित प्रयोगशाला में उन्नत सॉफ्टवेयर का उपयोग, भौतिकी प्रयोगशाला में प्रकाश और फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन जैसे प्रयोग और रसायन प्रयोगशाला में अल्ट्रावॉयलेट विकिरण एवं तरंगदैर्ध्य अध्ययन जैसे आधुनिक शोध कार्यों ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की गहराई से रूबरू कराया।
यह शैक्षणिक भ्रमण उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में ‘संपूर्ण शिक्षा कवच’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा, संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक और व्यावहारिक सीखने के अवसर प्रदान करना है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े और वे प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफल हों। एनआईटी जमशेदपुर का यह दौरा छात्राओं के लिए एक नई दिशा और बड़े सपने देखने की प्रेरणा साबित हुआ है।
यह दौरा छात्राओं के लिए न केवल एक शैक्षणिक अनुभव था, बल्कि उनके भीतर दृढ़ संकल्प और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने की ऊर्जा भी संचारित कर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *