झारखंड के छात्र एवं युवा में अपार क्षमता है: नीरज वर्मा
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बैठक विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक झा के अध्यक्षता में की गई एवं संचालन विश्वविद्यालय अध्यक्ष ऋत्विक राज ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा उपस्थित थे।
जिसमे कैलाश महतो को विश्वविद्यालय छात्र इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं 14 विभागों में विभाग प्रमुख बनाए गए जो इस प्रकार से है:-
बीसीए:- सुशील
आईटी:- असफाख
बीबीए:- विवेक पांडे
इ एल एल:- अलेक्स
एमएससी सीए/आईटी:- पियूष झा
इंग्लिश:- ऋषभ सिंह
संस्कृत:- नीरज पाठक
पोलटिकल साइंस:- अनुराग मेहता
फिजिक्स:- राहुल टुड्डू
ग्रामीण विकास:- मनीष कुंडू
केमिस्ट्री:- अश्वनी सिंह
बीजेएमसी:- अतुल मिश्रा
बीकॉम:- हर्ष
फिलॉसफी:- वतन
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करने हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा कहा की बेहतर कल को आकार देने के लिए छात्र युवा की भूमिका अहम है, झारखंड के छात्रों एवम युवा में अपार क्षमता है उनमें हर दिन नया सीखने आगे बढ़ने और समाज को बदलने की हालत की ललक है। आप सभी नए मुकाम को पाने के लिए अपने नजरिए से सोचें तथा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़े।
नीरज वर्मा ने आगे कहा की जब जब छात्र छात्राओं को जैसी जैसी आवश्यकता आई तब तब आजसू के कार्यकर्ता ने समाज की अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपनी भूमिका दर्ज कराई है, साथ ही आजसू ही एक ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों को उसके लक्ष्य एवं उसके जीवन का उद्देशय बताने के लिए काम करता है।
वही वि० वि० प्रभारी अभिषेक झा ने कहा कि हम सभी आजसू के युवा साथियों के साथ मिलकर संगठन का कार्य करते आ रहे है और आगे भी विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के हित में काम करेंगे. क्योंकि आजसू ही मात्र एक संगठन है जो 365 दिन विश्वविद्यालय कैंपस एवं पूरे राज्य में छात्र छात्राओं की समस्याओं पर हमेशा आंदोलनरत एवं मुखर रहती है।
मौके पर:- विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक झा, विश्वविद्यालय अध्यक्ष ऋत्विक राज, जगत मुरारी, हिमांशु कुमार, मुकेश कुमार, प्रेम, मंजीत, राजू, सूर्या, सागर, पीयूष के अलावा आदि छात्र उपस्थित थे।

