मिशन संजीवनी के तहत विद्यार्थी परिषद ने लगाये पौधे
फारबिसगंज गणादेश:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई फारबिसगंज के तत्वावधान में स्थानीय अनुमण्डल कार्यालय परिसर में मंगलवार को पौधारोपण किया गया।यह पौधारोपण अभाविप की ओर से ऑक्सीजन की कमी को दूर करने को लेकर चलाये जा रहे मिशन संजीवनी के तहत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला एवं अभाविप के जिला संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से एसडीओ कोर्ट परिसर में पौधे लगाए। कार्यक्रम का संचालन फारबिसगंज नगर इकाई की नगर मंत्री शिवम शाह ने किया। कार्यक्रम में सम्मिलित परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से अपना स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र हित की शिक्षा मिलता है । जिससे वे अपने आगे की जिंदगी के लिए प्रेरणा लेकर समाज हित का कार्य करते हैं। विद्यार्थी परिषद के सदस्य राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करते है। मौके पर उपस्थित अभाविप के जिला संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से राष्ट्रहित और समाज हित का कार्य करता रहा है। पिछले वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया में ऑक्सीजन की कमी हम सभी को महसूस हो रही थी, इसके मद्देनजर को देखते हुए मिशन संजीवनी के तहत पूरे देश में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पेड़ लगाने का काम किया और उनका संरक्षण भी किया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोगों के बीच जाकर उनके अंदर बैठे डर को भगाने और ऑक्सीजन मापने वाले यंत्र के साथ उनका ऑक्सीजन लेवल एवं तापमान मापने का भी काम किया। इसी सेवा कार्य के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में एक करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित नगर मंत्री शिवम शाह कॉलेज मंत्री अभिषेक झा नगर कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कश्यप, आयुष भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

