हड़ताल समर्थकों ने एचईसी में ड्यूटी करने जा रहे कर्मियों के साथ की मारपीट
रांचीः हड़ताल समर्थकों ने एचइसी में ड्यूटी करने जा रहे कर्मियों के साथ मारपीट की। यह घटना दो कर्मचारी यूनियनों के बीच में हुई। बताते चलें कि ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल को एचईसी की दो यूनियनों ने समर्थन नहीं दिया है. इन दो यूनियनों के अवाला अन्य यूनियन ने बंद का आह्वान किया है. सभी घायल कर्मी एचईसी मजदूर संघ और हटिया मजदूर लोक मंच के सदस्य हैं. बताए जा रहा है कि जिन दो संगठनों ने बंद का समर्थन नहीं किया है उनके सदस्य काम पर जा रहे थे, जिनकी बंद समर्थकों के साथ मारपीट हुई. सभी घायलों का इलाज वैलनेस सेंटर में किया जा रहा है.. हमले में पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों में सत्यनारायण बड़ाईक, संजय कुमार, अशोक वर्धन आजाद, राउफ अंसारी और प्रकाश कच्छप आदि शामिल हैं.

