कार्य में कोताही बरतने व ससमय पूर्ण ना करने पर एजेंसी के विरुद्ध होगी सख्त कारवाई : उपायुक्त

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने नगर पंचायत अन्तर्गत निर्माणाधीन खूँटी शहरी जलापूर्ति एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम खूँटी शहरी जलापूर्ति का निरीक्षण किया गया। इसमें उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित एजेंसी को निर्देश दिया गया कि कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। उन्होंने संबंधित एजेंसी को 15 जनवरी 2023 तक ट्रायल रन करने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त ने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन योजना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। 
निरिक्षण में कार्यरत संवेदक, परामर्शी समूह, जुडिको की टीम एवं कार्यपालक पदाधिकारी – नगर पंचायत खूँटी भी शामिल थे। निरक्षण के दोरान कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसपे उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही बरतने और कार्य समय पर पूर्ण ना करने के लिए एजेंसी को 10 लाख का जुर्माना लगाया गया है, इसे लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए । साथ ही संवेदक को उचित क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त द्वारा संवेदक को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण होने पे खूँटी के शहरी क्षेत्र निवासियों के शुद्ध जल की समस्या का निवारण होगा।

साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

इस दौरान उपायुक्त ने सौदा गृह का निरीक्षण कर फरवरी 2023 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल फ्री में योजना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस सम्बंध में योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *