हजारीबाग में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं से भरी बस पर पथराव, 10 जख्मी, इनमें 6 महिलाएं

पेलावल थाने से 200 मीटर दूर मस्जिद के पास हमला, पुलिस शिनाख्त करने में जुटी

रांची में आयोजित शौर्य जागरण यात्रा से लौट रहे बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता से भरी बस पर रविवार की देर शाम हजारीबाग कटकमसांडी रोड के पेलावल मस्जिद के समीप हमला हुआ है। हमले में कई महिलाओं व पुरुषों को गंभीर चोटे आई। वनवासी बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। घायलों में महिलाओं की संख्या आधा दर्जन से अधिक है। सभी के सिर फटहैं। ड्राइवर मनोज यादव के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे रिम्स रेफर किया गया है। घटना पेलावल थाने से महज 200 मीकी दूरी पर रविवार रात करीब 8:30 बजे की है। घायल सभी लोग पेलावाल, छड़वा, रोमी व अन्य स्थान के हैं। पेलावल थाने की पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बस को किसी तरह भीड़ से बाहर निकाला। बस को छड़वा पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। एसपी चोथे मनोज रतन ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। जिन लोगों ने आपत्तिजनक नारे और पथराव किए हैं, उन्हें चिह्नित कर केस किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *