जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद हसीब अंसारी के बयान का प्रदेश प्रवक्ता ने किया खंडन
रांची: प्रदेश छात्र जेडीयू प्रभारी सह प्रवक्ता डॉ. विनय भारत ने कहा कि पिछले 28 अगस्त को धनबाद में पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद हसीब अंसारी ने पार्टी संगठन में एक बयान जारी किया था। पार्टी उनके बयान पर खंडन करती है। उन्होंने कहा कि हाजी मोहम्मद हसीब अंसारी वर्तमान में पार्टी के किसी भी अधिकारिक पद पर नहीं हैं। इसलिए पार्टी की और से किसी भी अधिकारिक बयान को देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। इसलिए इनके बयान का कोई मतलब नहीं रह जाता। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के हवाले से कहा है कि “ वर्तमान समय में झारखण्ड प्रदेश में किसी भी जिला में कोई जिलाध्यक्ष नहीं है , उन्हें हटा दिया गया है”, सरासर निराधार है.गलत बयानी है , क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से इस बाबत झारखण्ड प्रदेश जनता दल ( यू )के अध्यक्ष श्री खीरू महतो को न तो मौखिक या लिखित कोई निर्देश या अधिसूचना प्राप्त हुई है ।ज्ञात हो कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित राज्य चुनाव अधिकारी के निरिक्षण में हुए चुनाव के बाद झारखण्ड में सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जा चुकी है।
इससे साफ पता चलता है कि हाजी मोहम्मद हसीब अंसारी एक अरसे से पार्टी की गतिविधियों से खुद को दूर रखा है। वरना सभी जिलों में जिलाध्यक्ष हैं, इसकी जानकारी उन्हें अवश्य होती।
झारखण्ड प्रदेश जनता दल ( यू ) ने फ़िलहाल डुमरी में इंडिया टीम के पक्ष में अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है, ताकि नीतीश की विचारधारा और अधिक मजबूती से जनमानस में जड़ें मजबूत कर सके. डुमरी में संविधान के पैरोकारों की जीत होगी।धनबल की हार होगी. जनबल की जीत होगी।डुमरी चुनाव की समाप्ति के बाद पार्टी उपरोक्त के आलोक में उचित कदम उठाएगी।