बॉर्डीगार्ड के लिए बनी राज्यस्तरीय समिति
रांचीः झारखंड में बॉर्डीगार्ड गणमान्य, सरकारी और गैर सरकारी व्यक्तियों को बॉर्डीगार्ड उपलब्ध कराने के लिए नई राज्यस्तरीय समिति का गठन किया गया है। नई समिति में अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव या सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को समिति का अध्यक्ष बनाया है. समिति में अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा, झारखंड व पुलिस महानिरीक्षक,जो पुलिस महानिदेशक द्वारा प्राधिकृत किए गये होंगे उसे सदस्य के रूप में नामित किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

