20 को होगा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का सम्मेलन, प्रदेश प्रभारी करेंगे उद्घाटन
रांची : प्रदेश कांग्रेस में नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का सम्मेलन मंगलवार को मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में होगा। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे मंगलवार को ही इंडिगो सेवा विमान से अपराह्न 12 बजे रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचेेंगे। राज्य के सभी प्रखंडों से नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का पंजीयन के उपरांत प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारंभ होगा। इस सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के साथ प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश जोशी एवं उदित राज, चेयरमैन, अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के राज्य प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे।
प्रतिनिधि सम्मेलन में झारखंड के सभी नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी होगा। झारखंड प्रदेश कंाग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के द्वारा प्रदेश प्रतिनिधियों को दायित्व एवं कर्तव्य बोध के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की महत्ता पर राज्य प्रभारी उदित राज का मार्गदर्शन मिलेगा। प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन के समापन के उपरांत संध्या 05 बजे से प्रदेश कांग्रेस कमिटी के समन्वय समिति के सदस्यों के साथ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे जी की बैठक होगी।

