केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का राजकीय अतिथि का दर्जा खत्म
कोडरमाः झारंड सरकार ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के राजकीय अतिथि का दर्जा वापस ले लिया है। इस संबंध में मंत्रिमंडल निगरानी एवं समन्वय विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है, ऐसे में इन्हें राजकीय अतिथि घोषित नहीं किया जा सकता है। उसके अनुसार सुविधाएं एवं प्रोटोकाल उपलब्ध कराया जाना भी संभव नहीं है।सरकार के आदेश की प्रति मिलते ही कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार द्वारा दी गई सारी सुविधाएं वापस कर दी हैं। वहीं, इस विषय पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य सरकार का यह फरमान पूरी तरह से तुगलकी है।

