प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कांग्रेसियों ने किया नागरिक अभिनंदन,अध्यक्ष पद पर एक साल पूरे होने पर दी बधाई

रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अध्यक्ष बनने से एक साल पूरा होने पर गुरुवार को कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन में उनका नागरिक अभिनंदन किया।
बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पुष्पगुच्छ देकर तथा प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने अंग वस्त्र व प्रवक्ता डॉक्टर एम तौसिफ ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केक काटा । मौके पर उपस्थित सभी कांग्रेस जनों के बीच मिठाइयां बांटी गई।
मौके पर अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मेरे जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा और काम करने के लिए अवसर दिया मेरे लिए यह एक वर्ष संघर्ष एवं उपलब्धियों से भरा एक साधारण कार्यकर्ता का NSUI युवा कॉंग्रेस में काम करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के बनाये जाने से प्रदेश के कार्यकर्ताओं के बीच एक अच्छा संदेश गया एक साधारण काँग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण निर्माण होने से मुझे काम करने का काम करने में बहुत सहयोग मिला सभी वरिष्ठ नेताओं का सहयोग एवं मार्गदर्शन एवं साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ l
मैंने विगत एक वर्ष में केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा दिए गए कार्यक्रम एवं केंद्र सरकार गलत नीतियों के विरोध में सड़क से लेकर के सदन तक कार्यक्रमों को सफल बनाने का प्रयास पूरी कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से किया है आज के आज के दिन मैं इतना ही कह सकता हूं पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी थी कार्यकर्ताओं की सम्मान की रक्षा एवं उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मैं लगातार प्रयास रहा हूँ बहुत कुछ स्ट्रीम लाइन हुआ है बहुत कुछ पाइप लाइन में है आज कार्यकर्ता गण के द्वारा दिये इस सम्मान से मै अभिभूत हूं यही सम्मान मेरी पूंजी है l
प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजेश ठाकुर के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के द्वारा के केंद्रीय एजेंसियों दुरुपयोग के विरोध में राजभवन घेराव कार्यक्रम हो या प्रवर्तन निदेशालय के प्रदेश मुख्यालय का घेराव कार्यक्रम उपवास कार्यक्रम हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं उपस्थिति में सफल तरीके से आयोजित हुआ झारखंड गठन के बाद पहली बार विशेष सदस्यता अभियान में साढ़े आठ लाख लोगों को सदस्य बनाकर राजेश ठाकुर जी के नेतृत्व में प्रदेश काँग्रेस ने एक कीर्तिमान स्थापित किया l डिजिटल मोड में सदस्यता अभियान में पूरे भारतवर्ष में झारखंड को पांचवा स्थान हासिल हुआ यह भी राजेश ठाकुर के एवं उनके टीम के नेतृत्व में संभव हो पाया उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे मौजूदगी में झारखंड के 2250 किलोमीटर की गौरव यात्रा प्रत्येक जिले में 75 किलोमिटर पदयात्रा का सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ यह भी अपने आप में एक उपलब्धि है l
आज के इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से विधायक कुमार जय मंगल सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद राकेश सिन्हा डॉक्टर एम तौसिफ श्रीमति आभा सिन्हा डॉ राकेश किरण कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनादि ब्रह्म सहित कई कांग्रेसी नेता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *