प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पहुंचे रांची,गठबंधन की बैठक में होंगे शामिल
रांची: कांके रोड़ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित विधायक दल और गठबंधन के घटक दलों के साथ बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बुधवार को सुबह रांची पहुंच गए। एयरपोर्ट से वे सीधे कांके रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के स्वागत में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई कांग्रेसी नेता थे।
वहीं मीडिया से बात करने के दौरान नेतृत्व परिवर्तन की बात पर उन्होंने कहा कि पांच महीने के बाद गठबंधन के नेता सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन बेल पर जेल से बाहर निकले हैं। काफी दिनों से गठबंधन की बैठक नहीं हुई थी,इसलिए यह बैठक जरूरी था। साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव करीब है। ऐसे में इसकी रूप रेखा इस बैठक में की जायेगी। नेतृत्व परिवर्तन की बात पर बोलने से बचते रहे।
गठबंधन की बैठक कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। सत्ता पक्ष के विधायकों का सीएम आवास आने का सिलसिला जारी है। कई विधायक बैठक में पहुंच गए हैं। वहीं सीएम चंपई सोरेन कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं। यह बैठक झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुलाई गई है। बैठक को लेकर सियासी बाजार में कई तरह की चर्चा चल रही है। लेकिन कुछ बड़ा होने का अनुमान लगाया गया है।

