प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने खूंटी,गुमला और सिमडेगा के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

रांची : गुमला,सिमडेगा, खूंटी जिले के कार्यकर्ताओं की चुनावी समीक्षा बैठक जिला मुख्यालयों में हुई।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आप सभी पूरे वर्ष संगठन में काम करते हैं और पिछले 5 वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यों से त्रस्त जनता के बीच रहकर संघर्ष कर रहे हैं, अब समय है कि उन संघर्षों का परिणाम बूथ से जीत के रूप में निकले। 5 वर्षों तक संगठन का निर्माण प्रखंड और बूथ स्तर पर किया गया है और आज जरूरत है कि संगठन द्वारा बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय को बेहतर तरीके से बनाया जाए ताकि चुनाव के दौरान प्रत्याशी एवं बूथ एजेंट के बीच सीधा संवाद अभी से लेकर मतदान के दिन तक लगातार होता रहे। मतदान के दिन तक जरूरी है कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता अपने बूथ के मतदाताओं से निरंतर संपर्क करते रहें ताकि भाजपा द्वारा चुनाव की धारा को मोड़ने का यदि कोई भी गैरवैधानिक कार्य किया जाए या अफवाह फैलाया जाता है तो उससे आम लोगों को सावधान किया जा सके और उनकी सच्चाई बताई जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक को उम्मीदवार बनाती है लेकिन चुनाव संगठन का हर कार्यकर्ता अपने-अपने मोहल्ले,वार्ड,प्रखंड में लड़ता है ताकि पार्टी की जीत हो सके। 10 वर्षों के कुशासन से निकलने का यह सुनहरा अवसर है और हमें इसे किसी भी हाल में जाया नहीं होने देना है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में हमें राहुल गांधी के विश्वास पर खरा उतरना है।उन्होंने जनता की समस्याओं के तह तक पहुंचने के लिए पूरे भारत का पैदल भ्रमण किया है और समस्याओं को खत्म करने हेतु आवश्यक कार्ययोजना को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी रोज नए शिगूफे छोड़ रहे हैं ताकि लोग भटक जाएं। मंगलसूत्र,आभूषण, मुसलमान, मटन,भैंस के बाद चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री कराई जा रही है ताकि वोटो का ध्रुवीकरण किया जा सके। मतदान के दो चरणों में जनता ने पूरे धैर्य के साथ मतदान किया है और अभी तक इनके बहकावे में नहीं आई है जिससे यह बौखला चुके हैं,आप अपने-अपने क्षेत्र में पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी गतिविधियों पर नजर रखें उन्होंने कहा कि पिछली बार जब झारखंड में डबल इंजन की सरकार चल रही थी तब सैकड़ो आदिवासियों पर पत्थलगड़ी मामले को लेकर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे बाद में   महागठबंधन की सरकार बनने पर हमारे द्वारा वापस लिया गया। उन्होंने कहा कि जनता को बरगलाने के लिए बिन बुलाए पाकिस्तान जाने वाले मोदी राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं क्योंकि जनता का मत पाने के लिए उनके पास अपने द्वारा किए गए कोई भी कार्य गिनाने को नहीं है।
बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री पूरे देश में घूम-घूम कर झूठ बोल रहे हैं वो  नहीं चाहते हैं कि किस देश में आदिवासियों दलितों का उत्थान हो आरएसएस के एजेंडे को पूरा करने में मोदी सरकार लगी हुई है। आरएसएस के एजेंडे में ही लोकतांत्रिक और आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करना है। देश के लोगों को कांग्रेस ने समानता का अधिकार का अवसर प्रदान किया है और उस व्यवस्था को बर्बाद करके भाजपा पुनः पुरानी वर्ण व्यवस्था लागू करना चाहती है।
उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के मनमर्जी चल रही है,नेताओं पर फर्जी मुकदमे किये जा रहे हैं फर्जी मुकदमों के बल पर आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है। देश का संविधान खतरे में है भाजपा के नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं यदि भाजपा सत्ता में आई तो इसका सबसे बड़ा खामियाजा आदिवासियों को भुगतना पड़ेगा क्योंकि अपने पूंजीपति दोस्तों के विकास के लिए जंगल की जमीनों को भी उन्हें देने से नहीं हिचकेंगे और इसके लिए संविधान बदलकर भाजपा ऐसा प्रावधान भी कर सकती है। जिससे आदिवासी समुदाय जंगलों से पलायन पर मजबूर हो जायेगा।
लोहरदगा लोकसभा उम्मीदवार सुखदेव भगत ने कहा कि आदिवासीयों के कल्याण के लिए भाजपा ने झारखंड से केंद्र में मंत्री भी बनाया लेकिन उनकी उपलब्धियां शून्य रही, सिर्फ मीठी-मीठी बातें करके भोले भाले आदिवासियों को बहकाकर उनका मत भाजपा में डलवाना ही उनका मकसद रहता है भाजपा उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए तो हर हथकंडे अपनाती है। झूठे वादे करके किसी भी तरह सत्ता में आना इनकी आदत बन चुकी है। लोहरदगा की जनता अपनी समस्याओं को संसद में उठने की आस एक दशक से लगाए हुए हैं लेकिन यहां के सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी के डर से जनता की समस्याओं को सदन में रखना उचित नहीं समझा जिससे कि क्षेत्र की जनता अभी भी विकास से कोसों दूर है।
बैठक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचु ने कार्यकर्ताओं का आह्रवाहन करते हुए कहा कि यह चुनाव हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए जीने मरने का प्रश्न बन चुका है यह न सिर्फ कांग्रेस संगठन के विकास की अग्नि परीक्षा है बल्कि देशवासियों के धैर्य और सहनशीलता की भी परीक्षा है जो एक दशक से एक झूठी और मक्कार सरकार को झेल रहे है। उन्होंने कहा कि हर घर तरक्की, हर हाथ को काम कांग्रेस का नारा रहा है और कांग्रेस ने हमेशा अपने वादों को पूरा किया है। मनरेगा और सूचना का अधिकार जैसी क्रांतिकारी योजनाएं कांग्रेस की देन है।

बैठक में प्रमुख रूप से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल  कोनगाड़ी,भूषण बाड़ा,प्रदीप तुलस्यान,मानस सिन्हा एआईसीसी के मीडिया कोऑर्डिनेटर ज्योति सिंह, रियाज अंसारी, चैतू उरांव, डेविड तिर्की रवि मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *