शिव भक्तों पर लाठीचार्ज से भगदड़, सात की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

अनूप कुमार सिंह
पटना।राजधानी पटना की सीमा से सटे जहानाबाद के मखदुमपुर में बामावेर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर श्याम मंदिर में हुई भगदड़ से तीन महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 लोग घायल हो गए ।घायलों को इलाज के लिए जहानाबाद व गया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए की मुआवजा देने का ऐलान किया। गौरतलब हो कि
जहानाबाद के मखदुमपुर के बनावार पहाड़ी पर चौथी सोमवारी को बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर जलाभिषेक के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुट्ठी भर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। भगदड़ का कारण अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा लाठी चटकाए जाने का है ।जबकि जहानाबाद के जिलाधिकारी अलंकर्ता पांडे ने बताया कि कांवरिया और फूल विक्रेता के बीच विवाद के कारण भगदड़ हुआ है।भगदड़ की जांच के लिए वरीय पदाधिकारी की एक टीम बनाई गई है।जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया है।उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। इसके साथ ही घायल लोगों के इलाज के लिए प्रति व्यक्ति ₹50000 दिए जाएंगे।
मृतकों में सुशीला देवी, किरण कुमारी,पूनम देवी व प्यारे पासवान की पहचान हुई है। जबकि अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। भगदड़ की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया।
जहानाबाद जिला मुख्यालय के साथी पटना से भी पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *