एसएसबी ने हूंट पंचायत किया पौधरोपण

खूंटी: 26वीं वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट एसडी शेरखाने के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एफ कम्पनी हूंट के कार्य क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। जिसमें पंचायत हूंट के हुकाडीह एवं मारनगडिह गांव व स्कूल परिसर में लगभग 150 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में गांव की महिलाएं एवं पुरुष बड़ चढ़ कर भाग लिया। साथ ही एफ कम्पनी हूंट के सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार, अजित सिंह मुख्य आरक्षी परेश चौधरी, घनश्याम वर्मा समान्य आरक्षी पंकज सिंह, आकाश राजभर,मंगल लोहरा, कृष्ण कुमार तेयागी व अन्य बल कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *