एसएसबी ने किया पौधरोपण का आयोजन
खूंटी: 26वी वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट एस.डी.शेरखाने के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एफ कम्पनी हूंट के कार्य क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। जिसमें लगभग 200 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में हूंट पंचायत के मुखिया सोमा मुंडा अवाशय विद्यालय हूंट के बच्चे एवं ग्रामीण मौजूद रहे साथ ही एफ कम्पनी हूंट के सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार, अजित सिंह मुख्य आरक्षी परेश चौधरी, घनश्याम वर्मा समान्य आरक्षी एमडी कादिर, ओमप्रकाश गोस्वामी व अन्य बल कर्मी शामिल रहें।

