जी कम्पनी सशस्त्र सीमा बल के कैम्पस परिसर का एसएसबी के अधिकारी ने किया निरीक्षण
खूंटी: 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रांची के एसडी शेरखाने कमान्डेंट के मार्ग दर्शन से “सेवा सुरक्षा बंधुत्व” की भावना को कायम रखते हुए आजादी की अमृत महोत्सव के तहत सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर व राजकीयकृत उच्च विद्यालय (10+2) तमाड़ के शिक्षक तथा छात्र छात्राओं को अजीत कुमार उपाध्याय (सहायक कमांडेंट 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की उपस्थिति में जी कम्पनी सशस्त्र सीमा बल के कैम्पस परिसर का भ्रमण एवम अवलोकन कराया गया, एवम कंपनी कमांडर श्री अजीत कुमार उपाध्याय ने स्कूली छात्र छात्राओं को केन्द्रीय पुलिस बल में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।

