एसएसबी जवानों ने 40 एकड़ में लगे अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया
खूंटी: 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमान्डेंट एस. डी. शेरखाने के दिशा निर्देश पर भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल ‘एफ’ कम्पनी हूंट व डी कम्पनी उलिहातू के कार्य क्षेत्र में आने वाले सभी गाँव में लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है और गाँव के सभी नागरिकों को इससे सम्बंधित होने बीमारियों और परेशानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है I सशस्त्र सीमा बल ‘एफ’ कम्पनी हूंट के द्वारा इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता हेतु गांव के नागरिकों को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया गया है I इस अभियान के तहत आज सशस्त्र सीमा बल ‘एफ’ कम्पनी हूंट तथा डी -कम्पनी उलिहातू और थाना साईंको के द्वारा विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाया गया,जिसमें गांव सलगी और डौंडी इलाके में 40 एकड (लगभग) में लगे अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया और गांव के नागरिकों को इसे न करने की सलाह दी गयी I इस मौके पर 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अनुराग सिंह (डिप्टी कमांडेंट) दिनेश कुमार पुनिया (डिप्टी कमांडेंट), सशस्त्र सीमा बल ‘एफ’ कम्पनी हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर नकुल चंद्र मंडल, डी कम्पनी के प्रभारी इंस्पेक्टर-कपिल नगर के साथ अन्य सशस्त्र सीमा बल जवान और थाना साईंको के प्रभारी बुधिराम उरांव,मुख्य
आरक्षी-भुनेश्वर ओरान,के साथ अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे I