सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालकों को एसएसबी एफ कम्पनी जवानों ने किया प्राथमिक उपचार
खूंटी:26 वीं वाहिनी एसएसबी एफ कम्पनी हूंट कैम्प से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित खूंटी तमाड़ स्टेट हाइवे पर मंगलवार को दिन में टेलर और गैस सिलिंडर लोड पिकप वैन में टक्कर होने से ट्रक और टेलर के चालक बुरी तरह से घायल हो गए।

दोनों घायल चालकों का प्राथमिक उपचार26 वीं वाहिनी एसएसबी एफ कम्पनी हूंट के जवानों ने किया।
जानकारी के अनुसार कैम्प के संतरी पोस्ट पर तैनात संतरी शिवशंकर ने इस दुर्घटना को देखा तथा गार्ड कमांडर सहायक उप निरीक्षक जगत दास को बताया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना इंस्पेक्टर नकुल चन्द्र मंडल को दिया। उन्होंने तुरंत कम्पनी में तैनात चिकित्सा दल व अन्य बल कर्मियों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उनको तुरंत ही एसएसबी के जवानों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।

