डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु दवा का छिड़काव
रांची: जिला में डेंगू से निपटने हेतु जिला स्तरीय टीम गठित कर शहरी क्षेत्रों में डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव को लेकर 15 जुलाई से जिला में स्वास्थ्य समिति द्वारा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी खूँटी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य में चार स्वास्थ्य कर्मी एवं चार वॉलिंटियर द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचने हेतु लार्वानाशी दवा छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू एवं चिकनगुनिया के मच्छर अपेक्षाकृत साफ पानी के बर्तन, कुलर, टूटे हुए बर्तन, प्लाास्टिक के बोतल, छत पर जल जमाव, खुली पानी की टंकी, टायर, टूटे बर्तन आदि जगहो पर अडें देती है। इसलिए मच्छरो के प्रजनन स्थल को नष्ट करना अतिआवश्यक है। इस दौरान घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, यदि कोई संभावित रोगी मिले तो उसका रक्त जॉच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाता है। उक्त कर्मियों के द्वारा जल जमाव नहीं कराने का सुझाव एवं डेंगू से बचने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
◆ डेंगू का क्या है लक्षण?
डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार का आना, पेट दर्द, थकान, ज्यादा सांस लेने में मुश्किल, खोने में बहुत ज्यादा सूजन, त्वचा पर चकत्ते और लाल दाने, खून की गंग्रेन, अचानक तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, गंभीर जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी आना व दस्त होना शामिल है।

