हनुमान जयंती पर बथनाहा में बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना
रुपेश कुमार मिश्र
बथनाहा: आसपास के मंदिरों में हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना किया गया।हटिया चौक बथनाहा से मिट्ठू मेहता , मंडल चौक से रंजीत झा एवं नवटौली भद्रेश्वर नहर स्थित हनुमान जी के मंदिर से मिली जानकारी अनुसार पहले पुजारी द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा को नहलाया गया , फिर नए वस्त्राभूषण पहनाए गए।हनुमान जी को लड्डू प्रिय है, अतः लड्डू का भोग लगाया गया। विशेष पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।शनिवार को जयंती पड़ने पर लोग इसे शुभ मान रहे हैं।लोगों का मानना है कि प्रभु हमारे जन्मराशि में शनि ग्रह दोष का निवारण करेंगे । हनुमान जयंती पर देश के प्रधानमंत्री , गृह मंत्री के साथ साथ अररिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी अररियावासियों हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दिए।
भद्रेश्वर ग्राम के प्रकांड विद्वान पंडित बुद्धार्थ झा के अनुसार बजरंगबली स्वयं महादेव के ग्यारहवें अवतार थे।अपार बल होने के बावजूद उनमें नाममात्र भी क्लेश अथवा दर्प नहीं था। उन्होंने प्रभु राम के भक्ति में ही अपना सारा जीवन लगा दिया था।हनुमान जी से सभी को सीख लेना चाहिए कि अपना बल पराक्रम समाज की सेवा में,दुष्टों के विनाश में लगाना चाहिए न कि निर्बल को सताने में लगाना चाहिए। पंडित जी ने कहा जो निर्बल को सताता है। वह ज्ञानी होते हुए भी रावण के सामान तिरष्कृत होता है किंतु जो समाजहित में अपना पराक्रम लगाता है। वह सभी देवों द्वारा पूज्य महाबली हनुमान हो जाता है। मनुष्य देवता और दानव के बीच स्थित है। जब आचरण से गिरता है तो दानव कहलाता है और जब उठता है तो भगवान कहलाता है।

