रांची रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील, रखी जा रही है विशेष चौकसी

रांचीः अग्निपथ स्कीम को लेकर मचे बवाल के बाद रांची रेलवे स्टेशन की सुक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। पूरे रेलवे स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया है। आरपीएफ के जवान लगातार मार्च कर रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए खास उपाए किए गए हैं। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जिसमें ट्रेन संख्या 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस ट्रेन रांची से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18603 रांची- गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन रांती से रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 22805 भुबनेश्वर- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भुवनेश्वर से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 22806 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *