जिले में चलाया गया विशेष छापेमारी अभियान
खूंटी: उपायुक्त के निर्देश पर जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिला अन्तर्गत अवैध खनन पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच दल द्वारा कर्रा प्रखंड के पदमपूर, छाता एवं विभिन्न स्थलों में अवैध रूप से बालू खनिज परिवहन करते कुल 5 वाहनों पर कारवाई की गई। इनमें वाहन संख्या – JH01 FP 1018, JH01 FM1864, JH- 02BL- 5232, JH01CA0985 व JH02BP – 4006 हैं।
बालू के अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिलान्तर्गत मुख्य मार्गों पर छापेमारी कर अवैध वाहनों को जब्त किया गया है। सम्बन्धित के विरुद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अवैध बालू खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी तथा इस में संलिप्त कारोबारियों, वाहनों, वाहन मालिकों एवं परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त है।

