रायडीह में आजादी का अमृत महोत्सव पर विशेष कार्यक्रम

गुमला। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, गुमला, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा मंगलवार को आज़ादी का अमृत महोत्सव समारोह के क्रम में टीकाकरण अभियान, राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता, एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के उपलक्ष्य पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रायडीह में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैली, सेमिनार, सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन हुआ। साथ ही रंगोली, निबंध, क्विज़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिन में विजई 20 प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रायडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी एके मिश्रा, पालकोट के प्रमुख इस्माइल कुजूर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रियल कुजूर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष्य श्रीमती प्रसन्नता टोप्पो, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन श्रीमती उषा रानी कुजूर और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्रीमती महविश रहमान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि 18 वर्ष की आयु के बाद हमारा वोट देने का अधिकार है। हमें पांच वर्ष में एक बार अपने नेताओं को चुनने का अधिकार मिलता है, अतः हमें सूझ बूझ से अपने नेताओं का चुनाव करना चाहिए।
रायडीह के प्रमुख इस्माइल कुजूर ने कहा कि यह कार्यक्रम यहां के युवाओं को जागृत करने में एक अहम भूमिका निभायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रियल कुजूर ने कहा कि अभी यह खतरा टला नहीं है और सभी को कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करना जरूरी है।
विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रसन्नता टोप्पो ने उपस्थित छात्राओं को देश व समाज सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहने की बात कही। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, भरनो की वार्डन श्रीमती उषा रजनी कुजूर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम समाज में अपनी पहचान बना सकते हैं और समाज एवं देश को विकास के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं।
कार्यक्रम स्थल पर रंगोली, निबंध, क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को स्कूल बैग देकर पुरस्कृत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार करुणा खलखो, नीलम कुमारी, प्रिया सोरेंग, अनीसा, आनंदित, मांटी किसान और अनीता मिंज को मिला। निबंध प्रतियोगिता के विजेता रूपा कुमारी, सपना टोप्पो, दयामनी कुजूर रहीं। क्विज प्रतियोगिता के विजेता रहे सुबो कुमारी, उमेश्वरी कुमारी, अलका उरांव, मायावती कुमारी, आरती कुमारी, अनिमा कुमारी, सरिता खलखो, संगीता मिंज, मीरा कुमारी और आरती बेक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *