कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगाया गया विशेष जांच शिविर
खूंटी : मुरहू स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में डेंटल केयर वाहन के माध्यम से चिकित्सकों के द्वारा दांत सम्बन्धी समस्याओं के लिए जांच कर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
जांच के दौरान किसी मरीज के दाँत कमजोर और खराब हो गए हों,मसूढ़ों के जड़ से दाँतों की पकड़ कमजोर और ढीली पड़ गई हो सम्बन्धी समस्याओं के लिए दंत चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
इसके अतिरिक्त डेंटल केयर वाहन में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही चिकित्सकों के देख-रेख में उचित स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
खास तौर पर पहले मरीज के डेन्टल चेयर पर उपचार के बाद और दूसरे मरीज के आने के पहले,पूरे ट्रीटमेंट एरिया को साफ किया जाता है,ताकि एक-दूसरे मरीजों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके।
इस दौरान छात्राओं की जांच के दौरान चिकित्सकों द्वारा उन्हें उचित परामर्श भी उपलब्ध कराए गए।
दांत सम्बन्धी बीमारी के इलाज के लिए मरीजों को अपने सम्बन्धित क्षेत्र में सुविधा नहीं उपलब्ध होने के कारण जिला अस्पताल व अन्य डॉक्टर के पास आना पड़ता था,कई बार एक्स-रे भी कराना पड़ता था इत्यादि। इस पहल से अब डेंटल केयर वाहन में अत्याधुनिक मशीन की सहायता से सुगम रूप से मरीजों को दांतों की जांच एवं उचित उपचार मुहैया हो सकेगा।

