विधानसभा मानसून सत्र को लेकर स्पीकर ने की विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक
रांची: 26 जुलाई से 2 अगस्त से आहूत विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, विधायक विनोद सिंह, विधायक लम्बोदर महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।29 जुलाई को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 30 जुलाई को झारखंड विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। 31 जुलाई को प्रश्न काल और राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे।

