स्पीकर ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की विधायकी खत्म करने की दी मंजूरी
रांची। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की विधायकी खत्म करने की मंजूरी दे दी है बंधु तिर्की मांडल विधानसभा से झाविमो के टिकट पर चुनाव जीते थे। विधानसभा द्वारा इसकी अधिसूचना 1 से 2 दिन में जारी किए जाने की संभावना है इसके बाद विधायकी खत्म करने से संबंधित सूचना चुनाव आयोग को भेजा जाएगा फिर चुनाव आयोग मांडर में उपचुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा नियंता 6 महीने में उपचुनाव कराने की बाध्यता होगी आय से अधिक संपत्ति मामले में विधायक बंधु तिर्की को 3 साल की सजा मिली है वही राष्ट्रीय खेल घोटाला के आरोपी बंधु तिर्की के मामले में एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत में सुनवाई 21 अप्रैल को होगी इस मामले में बंधु तिर्की की ओर से उनके अधिवक्ता ने कुछ दिन पहले डिस्चार्ज याचिका दाखिल की थी।

