सोनू शर्मा को पुलिस ने दबोचा,कालू लामा की हत्या सहित कई कांडों में था वांछित
रांची : रांची एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में गठित टीम ने मोस्ट वांटेड लवकुश शर्मा के भाई सोनू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रांची पुलिस ने कहा कि सोनू शर्मा कई कांडों में वांछित है. पिछले दिनों मोरहाबादी मैदान में कालू लामा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में सोनू शर्मा शामिल था.
एसएसपी ने कहा कि कुख्यात सोनू शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी के द्वारा 24सितम्बर को सोनू शर्मा उर्फ़ अमित शर्मा को पांच संदिग्धों के साथ चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से डिटेल का सत्यापन के उपरांत गिरफ्तार किया गया. इस कांड में में छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है तथा घटना में प्रयुक्त आर्मी भी बरामद हो गया हैं । यह अपराधी उपरोक्त कांड के अलावा रांची जिला के कई थाना में में भी वांछित था तथा फरार चला रहा था. इसके द्वारा लालपुर थाना क्षेत्र में 2015 में समरेंद्र प्रसाद नाम के इंजीनियर पर गोली चलाया गया था. बरियातू थाना कांड संख्या 255 /14 एवं बरियातू कांड संख्या 08/ 20 में आरोपित रहा है. इसके विरुद्ध उच्च न्यायालय से निर्गत इस्तेहार तमिल किया जा चुका है. रांची पुलिस ने कहा इस कांड में इसके द्वारा अपने सहयोगी पीयूष तिवारी की मदद से कांड के पीड़ित पर फायरिंग कर जख्मी कर दिया गया था. हाल ही में बरियातू थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को इसके द्वारा जाने मरने की धमकी देते हुए लाखों रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी. 223 /22 तथा दोनों के विरुद्ध न्यायालय से भी वारंट निर्गत है. इस कुख्यात अपराधी के द्वारा कांड संख्या 17/ 22 में दुस्साहस का परिचय देते हुए दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू शर्मा की निशानदेही पर इसके पास रंगदारी मांगने में उपयोग किये गए दो मोबाईल और डोंगल बरामद किया गया है.

