कोई बोले राम राम कोई खुदाए, कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाहे….

रांची : गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की प्रभात फेरी गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर मेट्रो गली चौक पहुंची जहां उसका मिलन गुरु सिंह सभा,मेन रोड एवं गुरु सिंह सभा,पिस्का मोड़ की प्रभातफेरियों से हुआ और वहां से तीनों प्रभातफेरियां एकत्रित होकर पिस्का मोड़ स्थित गुरुद्वारा साहब पहुंची और वही अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ विसर्जित हो गई. इस मौके पर पिस्का मोड़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु का अटूट चलाया गया.
रास्ते में प्रभातफेरी का सुरेंद्र दुआ,हरगोविंद दुआ,द्वारकादास मुंजाल एवं अशोक तेहरी ने अपने प्रतिष्ठान के सामने श्रद्धा भाव से स्वागत किया.
   प्रभात फेरी में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदरदास मिढ़ा,रमेश पपनेजा,इंदर मिढ़ा,सुरजीत मुंजाल,आशु मिड्ढा,नवीन मिड्ढा,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,रेशमा गिरधर,मनजीत कौर,बबीता पपनेजा ने ” सतगुर नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ…………….” एवं ” कोई बोले राम राम कोई खुदाए, कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाहे,………………” तथा ” गुरु नानक की वडीआई…………..” जैसे अनेक शबद गायन कर रातू रोड के माहौल को नानकमय बना दिया.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कल शहर की तमाम प्रभातफेरियों का अंतिम दिन है. सभी प्रभातफेरियों का मिलन कल सुबह 6:00 बजे प्यादा टोली चौक पर होगा और वहां से सभी फेरियां एकत्रित होकर प्यादा टोली,महावीर चौक,गांधी चौक,कुंजलाल स्ट्रीट,शास्त्री मार्केट,फिरायालाल चौक,डेली मार्केट होते हुए गुरु सिंह सभा,मेन रोड गुरुद्वारा साहिब पहुंचेंगी और इसी के साथ श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 553वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाली जा रही सभी प्रभातफेरियों का समापन हो जाएगा.इस मौके पर गुरु सिंह सभा द्वारा गुरु का लंगर भी चलाया जाएगा.साथ ही जानकारी दी कि गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा 6 नवंबर,रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा मैदान में प्रकाश पर्व के उपलक्ष में भव्य दीवान सजाया जाएगा जिसमें  सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई बलविंदर सिंह जी रंगीला (चंडीगढ़ वाले) विशेष रुप से पहुंच रहे हैं.इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.दीवान समाप्ति के उपरांत  दोपहर 2.30 बजे भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो रातु रोड,महावीर चौक, गांधी चौक,फिरायालाल चौक,सर्जना चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स, सुजाता चौक होते हुए पी.पी.कंपाउड स्थित गुरूनानक स्कूल परिसर पहुंचकर विसर्जित होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *