फर्जी कमेटी बनाकर समाज को तोड़ने का कुछ लोगों ने किया प्रयास : बजरंग वर्मा

रांची : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के कुछ लोगों ने फर्जी संगठन बनाकर समाज को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन हमलोगों ने उनके प्रयास को विफल कर दिया है. वे रविवार को स्थानीय बिहार क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र सिंह ने फर्जी पेपर कोलकता ऑफिस से चोरी कर रजिस्टार ऑफिस में जमा कर दिया. इतना ही नहीं हमारा बैंक अकाउंट भी चेंज कर दिया. अलग कमेटी भी बना दिया. लेकिन पुरे देश में उनलोगों को भेल्यू नहीं मिला. जब हमलोगों को जानकारी मिली तो सबसे पहले बैंक खाते को सीज करवा दिया और कोलकता के थाना में छह लोगों पर मामला दर्ज कर दिया है. साथ ही रजिस्टार को भी लिखित दिया है. जल्द ही उनलोगों पर कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि पहली बार इसतरह की घटना चंद्रवंशी क्षेत्रीय महासभा में हुआ है. यह एक रजिस्टर्ड संस्थाओं में हैं. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ईश्वर चन्द्रसागर हैं. इनके नेतृत्व में पुरे दश में कार्यक्रमों का आयोजन होता है.यह संस्था लगातार समाज के लिए काम कर रही है. लेकिन समाज के कुछ लोग इस संगठन को बदनाम करना चाहते हैं.

बजरंग वर्मा ने कहा कि चंद्रवंशी महासभा का पुरे देश में चार अगस्त से सदस्यता अभियान चलेगा. झारखण्ड में जरुरतमंदों के बीच चंद्रवंशी महासभा हमेशा के जनहित का कार्य रही है. आगे भी चंद्रवंशी महासभा झारखण्ड के जन मुद्दों को लेकर आन्दोलन जारी रहेगा. इस प्रेसवार्ता में उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा,राजेन्द्र सिंह,रामजी प्रसाद,अजय सिंह, डॉ उमेश सहित कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *